रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी है कि प्रदेश में अगला सीएम कौन होगा.क्योंकि बीजेपी अबकी बार ऐसे चेहरे को सीएम पद की कुर्सी पर बिठाएगी,जो पूरे पांच साल तक बिना किसी विवाद के ना सिर्फ सरकार चलाए,बल्कि संगठन को भी साथ लेकर चले.आईए आपको बताते हैं कि जब सीएम पद को लेकर बीजेपी के दिग्गजों से बात की गई तो उन्होंने क्या कहा.
रमन सिंह ने कांग्रेस पर लगाए तुष्टिकरण करने के आरोप :पूर्व सीएमरमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की जनता को इस जीत के लिए बधाई दी है. रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ में शासन किया,लेकिन किसी भी तरह का घोटाला या आरोप सरकार पर नहीं लगा.लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति शुरु की.जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.
"छत्तीसगढ़ की इस नई सरकार में हमारे लिए पहली चुनौती अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पहली कैबिनेट से ही लागू करना होगा. फिर पीएम मोदी की दी गई गारंटी और हमारी पार्टी के वादों को प्राथमिकता दी जाएगी." बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पूरी प्रक्रिया बदल जाती है. अगर पार्टी की मंशा और नीति अच्छी है तो भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है."-रमन सिंह, पूर्व सीएम छग
हिंदू बंगाली वोटर्स अब बीजेपी के कोर वोट :इसके सीएम रमन सिंह बंगाली समुदाय वाली ज्यादातर सीटों पर जीत के लिए पश्चिम बंगाल के नेता सुवेंदु अधिकारी को धन्यवाद दिया है.सुवेंदु अधिकारी ने बंगाली समाज वाली सीटों पर बड़ी कैंपेनिंग की थी. जिसमें 11 सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है.जिसके बाद बीजेपी अब दावा कर रही है कि बंगाली हिंदूओं ने भी बीजेपी को चुना है.इससे पहले बंगाल,त्रिपुरा,असम, उत्तराखंड और झारखंड के चुनाव में भी बंगाली वोटर्स का साथ बीजेपी को मिला है.
अरुण साव ने कांग्रेस को कोसा :वहीं कांग्रेस की हार पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचारी कुशासन का अंत हो गया है. 5 साल की भय और आतंक की सरकार का अंत प्रदेश की जनता ने किया है.