रायपुर: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ फल वैज्ञानिक डॉ घनश्याम साहू ने छत्तीसगढ़ में कटहल की खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "कटहल उत्पादन के लिए बिलासपुर से लेकर अमरकंटक का क्षेत्र कटहल के लिए अच्छा माना गया है. इसके साथ ही प्रदेश के कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर में भी कटहल का उत्पादन किसान अच्छे से कर सकते हैं.
कटहल एक बहूवर्षीय फल है. कटहल को धूप पसंद है. इसकी फसल किसानों के लिए फायदेमंद साबित होती है.
इस तरीके से करें कटहल की खेती: वरिष्ठ फल वैज्ञानिक डॉ घनश्याम साहू ने बताया कि "कटहल की खेती करते समय पौधे या बीज को 8-8 मीटर की दूरी पर लगाया जाना चाहिए. कटहल को अगर प्रदेश के किसान मुख्य फसल के रूप में नहीं लगाते हैं, तो फेंसिंग या बाउंड्री के रूप में भी कटहल को लगाया जा सकता है. यह हवा को रोकने का काम करता है. फल उद्यान या सब्जी उद्यान के बाउंड्री में कटहल का रोपण 8-8 मीटर की दूरी पर लगाकर फल या सब्जी उद्यान में सब्जी और फलों में तेज हवा आने से रोका जा सकता है."
ये हैं कटहल की अच्छी किस्में: फल वैज्ञानिक डॉ घनश्याम साहू ने बताया कि "जीकेवीके 1, सिलोन और रुद्राक्षी भी कटहल की अच्छी किस्म मानी जाती है. लेकिन जीकेवीके 1 और सीलोन जैसी किस्में 5 से 7 वर्ष में फल देना शुरु करती हैं. दोनों किस्मों को प्रदेश के किसान मुख्य खेत या फिर फेंसिंग के रूप में भी लगा सकते हैं.