रायपुर: विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की बात कही थी. अपने इसी वादे को पूरा करते कांग्रेस सरकार ने पुलिसकर्मियों को बारी-बारी से साप्ताहिक अवकाश देने की पहल शुरू कर दी गई है. वहीं साप्ताहिक छुट्टी मिलने से पुलिसकर्मियों के परिवारवाले बेहद खुश हैं.
पुलिसकर्मियों की वीकली ऑफ पर विधायक ने बांटी मिठाई परिजनों का कहना है कि वीकली ऑफ मिलने से वे परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाएंगे और कहीं ना कहीं जो मानसिक रूप से तनाव पुलिस की ड्यूटी में रहता है वो भी कम होगा. पुलिसकर्मियों ने बताया कि वीकली ऑफ मिलने से सिपाहियों का मनोबल बढ़ा है, इससे अपने परिवार और मित्रों को समय दे पाएंगे और आने वाले दिनों में बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे. इस अवकाश से पुलिसकर्मियों के परिवारवाले भी खुश हैं.
विकास उपाध्याय ने दी बधाई
पुलिसकर्मियों की इस खुशी में कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने पुलिस के परिजनों से मुलाकात कर मिठाईयां बांटी. मौके पर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में कांग्रेस ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए कई आंदोलन किए थे. इस आंदोलन में पुलिसकर्मियों ने भी उनका समर्थन किया था. अब कांग्रेस की सरकार आने के बाद इस बात पर अमल किया जा रहा है. अब पुलिसकर्मी अपने परिजनों के साथ समय बिता सकेंगे.
सरकार की ओर से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का ऐलान किया गया है, लेकिन अभी यह व्यवस्था कुछ थानों तक ही सीमित है. वहीं आने वाले दिनों में इसे प्रदेशभर में सुचारू रूप से लागू किए जाने की व्यवस्था की जा रही है.