रायपुर : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में अभी सामान्य से कम ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 1 सप्ताह में भी मौसम ऐसा ही रहेगा.
प्रदेश में सामान्य से कम ठंड पड़ रही है मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि एक हफ्ते तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी. इसकी वजह यह है कि हिमालय की तराई से इस इलाके में ठंडी हवा नहीं पहुंच रहीं है. राजधानी में पिछले 1 हफ्ते से सामान्य से कम ठंड पड़ रही है.
13 डिग्री सेल्सियस है तापमान
पिछले कई साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो नवंबर के आखिरी हफ्ते में राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता था. लेकिन अभी यह 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
पढ़ें :योग और नेचर लाइफ का संदेश देने देश में सायकल से सफर तय कर रहे मिलजो थॉमस
28 नवंबर के बाद तापमान में आ सकती है कमी
मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्रा ने बताया कि '28 नवंबर के बाद तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है, लेकिन फिलहाल मौसम ऐसा ही बना रहेगा. तापमान में कोई विशेष बदलाव आने वाले सप्ताह में देखने को नहीं मिल रहा'.