छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश के इन जिलों में है बारिश की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं राजधानी रायपुर में घने बादलों के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

By

Published : Aug 26, 2019, 8:57 AM IST

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है

रायपुर: मौसम विभाग ने मौसम का अपडेट जारी करते हुए प्रदेश के सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बस्तर, कबीरधाम, राजनांदगांव, बिलासपुर सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

बता दें कि मौसम विभाग ने इससे पहले प्रदेश में येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा था. प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से किसान खुश हैं. वहीं मौसम विभाग ने आगे भी अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में घने बादलों के कारण उमस से राहत मिल सकती है. तटीय ओडिशा और आस-पास बने सिस्टम और उत्तरी छत्तीसगढ़ से गुजरी द्रोणिका के कारण मानसून एक बार फिर से पूरे राज्य में सक्रिय है.

पढ़ें :आरक्षण पर सिंहदेव का बयान, कहा- मैंने कैबिनेट में रखा था प्रस्ताव

जानें संभागवार मौसम का हाल

  • रायपुर का अधिकतम तापमान- 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 24 डिग्री सेल्सियस
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान - 29 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 24 डिग्री सेल्सियस
  • बस्तर का अधिकतम तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 22डिग्री सेल्सियस
  • सरगुजा का अधिकतम तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 23 डिग्री सेल्सियस
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 24 डिग्री सेल्सियस

ABOUT THE AUTHOR

...view details