रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान मुंगेली में 42.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में उत्तरी और दक्षिणी हवा का संगम स्थल बना हुआ है, जिसके कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर मंगलवार को हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ का मौसम: बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में अधिकतम तापमान पिछले दो-तीन दिनों से स्थिर है. 39 डिग्री से लेकर 41 डिग्री तक तापमान दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा में शुरू हुई चलित वाहन चिकित्सा, लोगों को मिलेगी निशुल्क मेडिकल सुविधा
सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 37.9 न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, दुर्ग में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, राजनादगांव में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया.