रायपुर:रायपुर सहित पूरे प्रदेश में 20 जून से मानसून सक्रिय हो गया है. राजधानी रायपुर में रविवार और सोमवार को बारिश होने के बाद मंगलवार को बारिश बिल्कुल भी नहीं हुई. धूप निकलने की वजह से उमस भरी गर्मी फिर से महसूस की जा रही है. सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं और धूप निकली हुई है. जिसके कारण सुबह से हल्की उमस भी महसूस की जा रही है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई है. कई शहरों के अधिकतम तापमान 28 डिग्री से 33 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के कुछ शहरों में बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ के स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. अधिकतम तापमान मुंगेली में 34 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:दिल्ली की सड़कों पर सीएम बघेल ने क्यों दिया धरना ?
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका हरियाणा से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है, जिसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा की संभावना है"
प्रदेश के शहरों का तापमान:रायपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रायपुर, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, पेंड्रा रोड अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री दर्ज किया गया.
पिछले 10 सालों में रायपुर में मानसून इंट्री की तारीख
- रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया था.
- साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी.
- साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था.
- साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था.
- साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी.
- साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था.
- साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी.
- साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था.
- साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक दी थी.
- साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.