छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मानसून की बौछारों ने दी राहत, जमकर बरस रहे बदरा - मौसम वैज्ञानिक

जिले में शुक्रवार की देर रात झमाझम बारिश हुई, जिससे प्रदेश का मौसम ठंडा हो गया और लोगों ने भी राहत की सांस ली.

मौसम वैज्ञानिक ने की जांच

By

Published : Jun 22, 2019, 11:48 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 9:53 AM IST

रायपुर: लंबे समय से इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश से प्रदेश में पारा गिरा है और लोगों ने राहत की सांस ली है.

मानसून की बौझारों ने दी राहत

हर साल जून के पहले महीने तक मानसून छत्तीसगढ़ में दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इसके विपरीत जून के अंत में मानसून ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दी. लगातार बढ़ते पारे से प्रदेश के लोग परेशान थे, लेकिन जैसे ही बारिश हुई है तभी से लोगों ने राहत की सांस ली.

भारी बारिश की है संभावना
मौसम वैज्ञानिक एसके अवस्थी ने बताया कि मानसून छत्तीसगढ़ में दस्तक दे चुका है. मानसून ने पूरा छत्तीसगढ़ कवर किया है. मध्य और नॉर्थ छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं बस्तर और राजधानी रायपुर में मध्यम वर्षा होगी.

47 डिग्री तक पहुंच गया था पारा
बता दें कि इस साल गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. लगातार पारा बढ़ने से लोग परेशान थे. इस साल काफी गर्मी पड़ी और पारा तकरीबन 47 डिग्री पहुंच गया. मानसून के आने से तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है और पारे में काफी गिरावट आई है. पारा 28 डिग्री तक पहुंचा है.

Last Updated : Jun 23, 2019, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details