रायपुर:राजधानी रायपुर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई (monsoon news) है. जिससे मौसम सुहाना हो गया. वहीं लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ में मानसून 9 जून को ही प्रवेश कर चुका है. वहीं रविवार को हुई तेज बारिश से रायपुर (heavy rain in raipur) के कई हिस्सों में पानी भरने की शिकायत भी सामने आई. रायपुर के निचले इलाकों में पानी घुटनों तक भर गया. कई लोगों के घरों के अंदर तक पानी घुस गया. जिससे लोगों को काफी मुश्किलें हो रही है. बारिश के समय हर साल इस तरह की समस्या रायपुर वासियों को झेलनी पड़ती है.
सुबह से ही रायपुर में तेज बारिश होने की वजह से वॉल्टियर लाइन दोहरीकरण कार्य के लिए रेलवे ने नाले को मुरूम डालकर पाट दिया है. जिसकी वजह से राम मंदिर वार्ड का सनमति नगर, काली नगर, राजीव गांधी वार्ड की इंदिरा आवास कॉलोनी, वीरांगना अवंतीबाई वार्ड की त्रिमूर्ति नगर बस्ती में जलभराव हो गया है.
पार्षदों ने नगक निगम पर लगाये गंभीर आरोप
वहीं इलाके के पार्षदों का आरोप है कि निगम के अधिकारियों से निरीक्षण करवाया गया था, फिर भी कोई तैयारी नहीं की गई. वहीं मेयर को भी इसकी जानकारी दी गई थी, बावजूद इसके इन इलाकों में कोई कार्य नहीं हुआ. अब यहां के लोग जलभराव की स्थिति से जूझ रहे हैं.