रायपुर : सड्डू स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में 460 परिवार पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. पानी की कीमत समझना हो, तो इस कॉलोनी के लोगों से पूछें, जो पानी की रक्षा के लिए पानी की टंकियों में ताला लगाकर उसकी पहरेदारी करते हैं. क्योंकि इस कॉलोनी में दो दिन में एक बार नगर निगम के टैंकर आते हैं जो गर्मी में यहां के लोगों के लिए काफी नहीं है.
दरअसल, राजधानी से कुछ दूर नगर निगम ने बीएसयूपी कॉलोनी को बसाया था. निगम का कहना था कि यहां के लोगों का जीवन स्तर अच्छा होगा, लेकिन यहां रह रहे लोग इस वक्त एक बाल्टी पानी के लिए भी परेशान हैं. आलम कुछ ऐसा है कि कॉलोनी में रह रहे लोगों को जब-जब पानी की कमी होती है वे सामने कुछ ही दूर पर बने बाड़ी से एक बाल्टी पानी दस रुपए में खरीद कर लाते हैं, जो पर्याप्त नहीं होता है. जबकि इस कॉलोनी में तीन बोर हैं, जो काम नहीं कर रहे हैं.