छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कहने को नगर निगम की कॉलोनी, फिर भी खरीद कर पी रहे पानी - water problem in bsup colony

सड्डू स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में दो दिन में एक बार नगर निगम के टैंकर आते हैं जो गर्मी में यहां के लोगों के लिए काफी नहीं है. 460 परिवार पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं

सड्डू स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में पानी की समस्या

By

Published : May 26, 2019, 10:04 PM IST

रायपुर : सड्डू स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में 460 परिवार पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. पानी की कीमत समझना हो, तो इस कॉलोनी के लोगों से पूछें, जो पानी की रक्षा के लिए पानी की टंकियों में ताला लगाकर उसकी पहरेदारी करते हैं. क्योंकि इस कॉलोनी में दो दिन में एक बार नगर निगम के टैंकर आते हैं जो गर्मी में यहां के लोगों के लिए काफी नहीं है.

सड्डू स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में पानी की समस्या

दरअसल, राजधानी से कुछ दूर नगर निगम ने बीएसयूपी कॉलोनी को बसाया था. निगम का कहना था कि यहां के लोगों का जीवन स्तर अच्छा होगा, लेकिन यहां रह रहे लोग इस वक्त एक बाल्टी पानी के लिए भी परेशान हैं. आलम कुछ ऐसा है कि कॉलोनी में रह रहे लोगों को जब-जब पानी की कमी होती है वे सामने कुछ ही दूर पर बने बाड़ी से एक बाल्टी पानी दस रुपए में खरीद कर लाते हैं, जो पर्याप्त नहीं होता है. जबकि इस कॉलोनी में तीन बोर हैं, जो काम नहीं कर रहे हैं.

दो दिन में आता है टैंकर
दो दिन में केवल एक बार टैंकर आता है, जिससे उन्हें पानी मिलता है. उन्हें यहां पर तकरीबन पांच टैंकर की आवश्यकता होती है, लेकिन उन्हें केवल दो टैंकर पानी उपलब्ध करवाया जाता है. यहां रह रहे लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की है. इसके बावजूद यहां पर किसी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है.

कॉलोनी केवल चुनावी मुद्दा
यह कोई पहली बार नहीं है जब ये समस्या आई हो, इससे पहले भी कई बार ऐसी समस्याएं आती रही हैं. यह कॉलोनी केवल चुनावी मुद्दा बन के रह गई है. चुनाव के वक्त नेता आते हैं, वोट मांग कर चल जाते हैं. समस्या जस की तस बनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details