छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

June 2021: खुशहाली लाया जून का महीना, व्रत और त्योहारों से पूरी होंगी मनोंकामनाएं

जून के महीने में कई व्रत और त्योहार (vrat and festivals in june 2021) पड़ रहे हैं. ये महीना खासतौर पर सुहागिनों के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस महीने वट सावित्री (Vat Savitri) जैसे कई व्रत पड़ रहे हैं.

By

Published : May 29, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 7:45 PM IST

vrat and festivals in june 2021
जून महीने के व्रत और त्योहार

रायपुर:जून का महीना पूजा-पाठ और खासतौर पर सुहागिनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस महीने रोहिणी व्रत, वट सावित्री व्रत (Vat Savitri), शनि जयंती (shani jayanti) के साथ-साथ कई व्रत और त्योहार (vrat and festivals in june 2021) पड़ रहे हैं. मंगलवार से जून (June) महीने की शुरआत हो चुकी है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस महीने की 10 तारीख बेहद खास है.

जून महीने के व्रत और त्योहार

जानिए जून महीने के व्रत और त्योहार

6 जून को अपरा एकादशी: मान्यताओं के अनुसार एकादशी (ekadashi 2021) के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. कहते हैं भगवान विष्णु भक्ति से खुश होकर सारे दुख दूर करते हैं.

7 जून को सोम प्रदोष व्रत: प्रदोष के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा होती है. महिलाएं खासतौर पर यह व्रत रखती हैं.

जानिए नारद जयंती का महत्व, इस तरह करें पूजा

10 जून, बेहद खास:रोहिणी व्रत, वट सावित्री व्रत, अमावस्या, शनि जयंती इस दिन पड़ रही है. साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण भी 10 जून को लगेगा. शनि जंयती 10 जून को रोहिणी नक्षत्र में पड़ रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है. इस दिन शनिदेव की विशेष पूजा की जाती है. भगवान की पूजा से सारे कष्ट दूर होते हैं. वट सावित्री सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं. परिक्रमा करके वट सावित्री व्रत कथा सुनती हैं और पति की लंबी आयु का वरदान मांगती हैं.

जून महीने के व्रत और त्योहार

14 जून को विनायक चतुर्थी:इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है.

20 जून को गंगा दशहरा:इस दिन मां गंगा की पूजा-अर्चना की जाती है. कहते हैं इस दिन मां गंगा धरती पर आईं थी. स्नान और दान का बहुत महत्व इस दिन होता है.

21 जून को निर्जला एकादशी:ज्येष्ठ मास की शुक्लपक्ष की एकादशी (ekadashi 2021) तिथि को एकादशी मनाई जाती है. इस दिन निर्जला व्रत रखते हैं.

जून महीने के व्रत और त्योहार

22 जून को भौम प्रदोष व्रत: इस दिन शंकर भगवान की पूजा होती है.

24 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा:इस दिन स्नान और दाम का विशेष महत्व माना जाता है.

27 जून को संकष्टी चतुर्थी: इस दिन गौरीनंदन की पूजा होती है. भक्त व्रत रखते हैं और गणेश भगवान की पूजा अर्चना करते हैं.

Last Updated : Jun 5, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details