जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर यानी आज मतदान होना है. जिसके लिए जिला निर्वाचन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
- जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 'चित्रकोट विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए कुल 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 70 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं, वहीं 800 से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सुरक्षा के लिए 5 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
- मतदान का समय 8 से शाम 5 बजे तक रखा गया है.
- चित्रकोट विधानसभा में कुल 1 लाख 67 हजार 772 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 79 हजार 235 और महिला मतदाताओं की संख्या 88 हजार 536 है.
- कुल 5 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं.