छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चित्रकोट उपचुनावः कड़ी सुरक्षा के बीच आज डाले जाएंगे वोट

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच आज डाले जाएंगे वोट

By

Published : Oct 20, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 12:04 AM IST

जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर यानी आज मतदान होना है. जिसके लिए जिला निर्वाचन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 'चित्रकोट विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए कुल 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 70 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं, वहीं 800 से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सुरक्षा के लिए 5 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
  • मतदान का समय 8 से शाम 5 बजे तक रखा गया है.
  • चित्रकोट विधानसभा में कुल 1 लाख 67 हजार 772 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 79 हजार 235 और महिला मतदाताओं की संख्या 88 हजार 536 है.
  • कुल 5 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं.

वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे में भी लगाए गए हैं. मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिए सेंट्रल फोर्स की तैनाती की जा रही है.

मैदान में कुल 6 प्रत्याशी
चित्रकोट विधानसभा के उपचुनाव में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें भाजपा से लच्छूराम कश्यप, कांग्रेस से राजमन बेंजाम, कम्युनिस्ट पार्टी से हीडमोराम मंडावी, अंबेडकरराइट पार्टी से लखेश्वर कवासी और जनता कांग्रेस पार्टी से बोमड़ाराम मंडावी और निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा चुनावी मैदान में हैं.

Last Updated : Oct 21, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details