छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुनर्मतदानः सुनिए क्या कह रहे हैं मतदान करने पहुंचे लोग

शहर के वार्ड नंबर 32 में हो रहे पुनर्मतदान के लिए वोटिंग जारी है. मतदाता बढ़-चढ़कर इस मतदान में हिस्सा ले रहे हैं.

Voting continues for repolling in ward 32 of Raipur
पुनर्मतदान के लिए मतदान जारी

By

Published : Dec 23, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 12:05 PM IST

रायपुर: नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 महर्षि वाल्मीकि वार्ड के मतदान केंद्र क्रमांक 399 में पुनर्मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदान करने पहुंच रहे लोगों से ETV भारत ने बात की तो लोगों का कहना था कि मतदान करना उनका अधिकार है. इसलिए वे यहां पहुंचे हैं लेकिन अगल पहले से ही ध्यान रखा गया होता तो यहां पुनर्मतदान की स्थिति नहीं होती.

सुनिए क्या कह रहे हैं मतदाता

पुनर्मतदान होने पर वार्ड की जनता का कहना है कि 21 दिसंबर को मतदान के दिन अगर सारी चीजें चेक करके की जाती तो आज हमें दोबारा लाइन में खड़े होकर मतदान नहीं करना पड़ता. लेकिन इस प्रकार की लापरवाही के चलते आम जनता को परेशानी हो रही है.

बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग

पुनर्मतदान होने से कुछ ऐसे भी मतदाताओं को भी आज मतदान करने का मौका मिल रहा है, जो 21 दिसंबर को वोट नहीं कर पाए थे. इस मतदान में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सभी लोगों ने अपनी जिम्मेदारी समझकर मतदान करना पहली प्राथमिकता रखी है.

21 दिसंबर को इस मतदान केंद्र में फर्जी वोट डालने की शिकायत की गई थी, जिसके कारण निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान कराने की घोषणा की.

Last Updated : Dec 23, 2019, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details