सरगुजा में फायरिंग से सनसनी फैल गई है. गंगापुर शराब दुकान के सामने युवक ने कई राउंड फायर किया है. इनोवा वाहन से युवक आए थे. सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है
BIG BREAKING: सरगुजा में गंगापुर शराब दुकान के पास फायरिंग - टी एस सिंहदेव
22:56 November 23
सरगुजा में गंगापुर शराब दुकान के पास फायरिंग
21:56 November 23
कोरिया में घुसा 42 हाथियों का दल
कोरिया में 42 हाथियों का दल घुस आया है. यह दल दो भागों में बट गया है. जिससे गांव वालों में खौफ है. ट्रैक्टर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है. ग्राम पंचायत पैनारी के आश्रित ग्राम महादेवपाली एवं पंडोपारा क्षेत्र प्रभावित हैं. वन अमला लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का काम कर रहा है
20:36 November 23
रायपुर में शराब तस्करी में दो आरोपियों की गिरफ्तारी
रायपुर में शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो तस्करों को धर दबोचा है. आरोपी मध्यप्रदेश से शराब लाकर यहां तस्करी कर रहे थे. अलग-अलग बोरियों में छिपाकर शराब की बोतल रखी गई थी. मुखबिर की सूचना पर सायबर सेल और सिविल लाइन थाना की टीम ने यह कार्रवाई की है. दोनों में से एक आरोपी गणेश जैन सीआरपीएफ का बर्खास्त कर्मचारी है. आरोपी गणेश जैन को अगस्त 2021 में बिलासपुर में आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करी करते गिरफ्तार किया था. जिसमें वह जेल जा चुका है.
20:12 November 23
रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भतीजे पर मारपीट का आरोप, गुंडागर्दी का वीडियो वायरल !
नया रायपुर के आईपी क्लब में देर रात एक पार्टी में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है. इस पार्टी में रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भतीजे पर मारपीट और गुंडागर्दी का आरोप लगा है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इससे पहले बीते दिनों आईपी क्लब पर आबकारी विभाग ने दबिश दी थी. 7 दिनों के लिए क्लब का लाइसेंस रद्द किया गया था.
17:19 November 23
नाबालिगों के वाहन चलाने पर सरगुजा प्रशासन सख्त
नाबालिगों के वाहन चलाने पर सरगुजा प्रशासन सख्त हो गया है. जनदर्शन में हुई शिकायत पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है. इसके साथ ही स्कूल विद्यार्थियों के 2 पहिया, चार पहिया वाहन चलाकर विद्यालय आने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया गया है.
16:46 November 23
बीजापुर में तीन नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. वेलकम मल्ला,माड़वी पोज्जा, गटपल्ली मुत्ता को धरमावरम के जगलों से गिरफ्तार किया गया है. तीन नक्सली लूट, आगजनी और फायरिंग की घटना में शामिल थे. सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की टीम ने यह कार्रवाई की है
16:41 November 23
निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की बैठक खत्म
निकाय चुनाव को लेकर नवा रायपुर में चल रही चुनाव आयोग की बैठक खत्म हो गई है. 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव को लेकर बैठक हो रही थी. निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह यह बैठक ले रहे थे. बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा की गई है. इस मीटिंग में चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयुक्त ठाकुर राम सिंह संतुष्ट नजर आए हैं. तैयारियों की समीक्षा के बाद जल्द की निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है.
16:34 November 23
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षा सचिव से की मुलाकात
ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के सदस्य पहुंचे हैं. उन्होंने पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा है. ईटीवी भारत ने 21 नवंबर को स्कूलों में प्रधान पाठकों की कमी प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद आज शिक्षा सचिव से शिक्षकों ने मुलाकात की है.
16:31 November 23
रायपुर के रायपुरा बाजार में आतंक मचाने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
रायपुर के रायपुरा बाजार चौक में आतंक मचाने वाले 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 3 लोगों को कैची से घायल किया था. इन दो आरोपियों में एक नाबालिग भी है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बदमाश ओब दुबे का इलाके में जुलूस निकाला है. डीडी नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
15:45 November 23
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बीजेपी पर निशाना
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने जांजगीर के अकलतरा में चुनावी सभा की है. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इस मौके पर सभी दावेदारों से कांग्रेस का साथ देने के लिए शपथ लेने को कहा है. मरकाम ने बसपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के साथ आने की अपील की है.
15:37 November 23
छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों के मामले में न्याय मित्रों की समिति ने सौंपी रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों को लेकर लगी जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने जो तीन सदस्यीय न्याय मित्रों की समिति का गठन किया था. उसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. प्रदेश की 32 खराब सड़कों को लेकर यह रिपोर्ट सौंपी गई है. कोर्ट ने 14 दिसंबर को होने वाली अगली सुनवाई में महाधिवक्ता को उपस्थित रहने को कहा है. तिफरा ओवर ब्रिज की लेट लतीफी को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने टिप्पणी की है .
15:16 November 23
मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के काम में हमेशा से अड़ंगा लगाती रही है- सीएम बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. सीएम ने कहा है कि केंद्र की सरकार हमेशा भाई-भतीजावाद करती है. कई तरह के अड़ंगे लगाती है. अभी केंद्र उसना चावल नहीं खरीद रहे हैं. हम अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ पीएम से मिलेंगे. बारदाने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि मुझे कौशिक जी के अल्पज्ञान पर तरस आता है. उनको अभी तक जानकारी नहीं है कि केंद्र सरकार ही जूट कमिश्नर नियुक्त करता है
14:25 November 23
विष्णु देव साय पर बरसे सीएम भूपेश बघेल कहा- उनके दिमाग में ही गोबर भरा है तो क्या कहें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव के गोबर घोटाला करने के आरोप पर कहा पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि अब उनके दिमाग में ही गोबर भरा है तो क्या कहें. अब उनके दिमाग में भरे गोबर का उपयोग करेंगे और उससे बिजली जलाएंगे.
14:07 November 23
राज्यों के साथ केंद्र सरकार करती है भाई- भतीजावाद: भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा केंद्र सरकार राज्य के साथ हमेशा भाई भतीजावाद करती है. कई तरह के अड़ंगे लगाती है. अभी केंद्र सरकार उसना चावल नहीं खरीद रही है. यदि अनुमति नहीं मिली तो पूरे मंत्री मण्डल के साथ प्रधानमंत्री से मिलेंगे.
14:04 November 23
भूपेश बघेल का धरम लाल कौशिक पर हमला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के बयान पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने धरमलाल के उस बयान पर हमला बोला है कि जिसमें धरमलाल ने कहा था केंद्र सरकार का काम राज्यों को बोरे उपलब्ध कराना नहीं है. भूपेश बघेल ने कहा उनके अल्प ज्ञान पर मुझे तरस आता है. उनको अभी तक जानकारी नहीं है कि केंद्र सरकार ही जुट कमिश्नर नियुक्त करता है.
13:50 November 23
बालोद में महिलाओं का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन तेज
बालोद नगर के दल्ली चौक पर महिलाओं का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गया है. शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही स्व: सहायता समूह की महिलाओं को पुलिस ने जबरन बस में बैठाया. जिससे नाराज महिलाओं हंगामा शुरू कर दिया. महिलाएं मांगों को लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन रही थी. कुछ महिलाएं बस के अंदर और कुछ महिलाएं बस के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रही है.
12:59 November 23
स्वच्छता का हैट्रिक महोत्सव: सीएम भूपेश बघेल कर रहे हैं सम्मानित
रायपुर में स्वच्छता का हैट्रिक महोत्सव मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सम्मान दे रहे हैं. सफाई के अलग-अलग क्षेत्र में शानदार काम करने वाले कर्मचारियों और जन प्रतिनिधियों को सम्मानित कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के 61 निकायों को अलग-अलग केटेगरी में मिले हैं 67 अवॉर्ड.
12:24 November 23
पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांकेर पहुंचे पूर्व महापौर प्रमोद दुबे मोदी सरकार पर निशाना साधा. पूर्व महापौर ने कहा कि गलत नीतियों के कारण देश में मंहगाई बढ़ रही है. उन्होंने नारा देते हुए कहा कि आओ बदले मोदी सरकार.
12:11 November 23
रायपुर में करंट लगने से नाबालिग की मौत
रायपुर में नाबालिग की करंट लगने से मौत हो गई. नवा रायपुर स्थित सेंट्रल पार्क में सुबह 3 सहेलियों के साथ घूमने आई थी. सेंट्रल पार्क के ग्रिल में अचानक करंट फैलने से बालिका इसकी चपेट में आ गई. इलाज के दौरान अभनपुर के शासकीय अस्पताल ने बालिका ने दम तोड़ दिया. राखी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
11:36 November 23
जांजगीर चाम्पा में शासकीय शराब दुकान में युवक की हत्या
जांजगीर चाम्पा के नरियरा शासकीय शराब दुकान में हत्या का मामला सामने आया है. शराब दुकान के सुरक्षाकर्मी की हत्या हुई है. मुलमुला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
11:34 November 23
भूपेश बघेल ने निवेशकों के खाते में अंतरित की राशि
राजनांदगांव में मुख्यमंत्री आज चिटफंड कंपनियों की कुर्क की गई संपत्ति की नीलामी से प्राप्त 2 करोड़ 46 लाख रूपए की राशि निवेशकों के खाते में अंतरित किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के निवेशकों को लाभ मिला.
10:32 November 23
भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ को समय पर बारदानों की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है.
10:26 November 23
कार की टक्कर से युवक की मौत
जांजगीर चांपा में साइकल सवार की मौत हो गई. साइकिल सवार को कार ने पीछे ने टक्कर मार दी. जिसके बाद घायल युवक ने अस्पताल के दौरान दम तोड़ दिया. मामला शिवरीनारायण थाना के धरदेई गांव का मामला है. जानकारी के मुताबिक मृतक पीतांबर यादव सुबह दूध दुहने जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी.
10:24 November 23
शहीद विप्लव त्रिपाठी के परिजनों से मिले मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम शहीद विप्लव त्रिपाठी के घर मिलने पहुंच गए हैं. उन्होंने विप्लव त्रिपाठी के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
10:05 November 23
कोरिया में 42 हाथियों का दल मचा रहा उत्पात
कोरिया में 42 हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है. हाथियों ने एक घर तोड़कर लगभग 20 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों का दल दो भागों में बंट चुका है. यह दल खड़गवां वन परिक्षेत्र स्थित बेलबहरा बीट स्थित महादेवपाली व बेलबहरा जंगल में विचरण कर रहा है. वन विभाग सतत निगरानी कर रहा है.
09:59 November 23
PCC पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का जांजगीर चांपा दौरा
PCC पीसीसी चीफ मोहन मरकाम जांजगीर चांपा जिला के दौरा में रहेंगे. अकलतरा और पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव में पद यात्रा करेंगे. अकलतरा और शिवरीनारायण में सभा को संबोधित करेंगे.
09:29 November 23
टी एस सिंहदेव का एकदिवसीय कवर्धा दौरा
प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव का आज एकदिवसीय कवर्धा दौरा. महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध मे कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम मे शामिल होंगे.
09:03 November 23
BIG BREAKING
वायु यातायात नियंत्रण (ATC) से प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह रायपुर एयरपोर्ट में विजिबिलिटी 400 मीटर थी. जबकि विमानों की आवाजाही में 1200 मीटर की आवश्यकता होता है. इस कारण एयरपोर्ट पर सुबह किसी विमान को लैंड नहीं होने दिया गया. वहीं अभी वायु यातायात नियंत्रण (ATC) से प्राप्त सूचना के अनुसार रनवे विजिबिलिटी रेंज 1200 मीटर हो चुका है और विमानों की आवाजाही अब शुरू की जा रही है. पहला विमान जो कि रायपुर के ऊपर 14000 फीट पर विजिबिलिटी के सुधारने का इंतजार कर रहा था. मुंबई से रायपुर 6E5212 वह कुछ ही देर में लैंड करने वाला है.