छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की वादाखिलाफी को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी बीजेपी: विष्णुदेव साय

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालते ही विष्णुदेव साय ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साय ने आने वाले समय में सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है.

BJP State president Vishnudev Sai
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Jun 7, 2020, 10:17 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में अपना कार्यभार संभाला. प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिए.

विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय छत्तीसगढ़ के लोगों से लोकलुभावन वादा कर सत्ता तो हासिल कर ली. लेकिन अब कांग्रेस की ये सरकार लोगों का विश्वास भी खोती जा रही है. साय ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.

पढ़ें:बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष पर कांग्रेस का तंज, पूछा- नियमित नियुक्ति है या संविदा पर हैं

'डेढ़ साल में ही जनता परेशान हो चुकी है'

साय ने कहा कि भाजपा ने मुझे यह दायित्व सौंपा है, तो इसका मैं निर्वाहन करूंगा. प्रदेश भर के सभी जिलों में दौरा करके मैं तमाम कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का काम करूंगा. छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया है. केवल डेढ़ साल में ही लोग कांग्रेस सरकार से परेशान हो चुके हैं. आज की तारीख में अगर चुनाव करा दिया जाएं, तो प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी.

भाजपा में गुटबाजी जैसी कोई चीज नहीं: साय

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष रहे धरमलाल कौशिक को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया और आनन-फानन में उनकी जगह आदिवासी नेता विक्रम उसेंडी को प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर सौंपी गई थी. जिसके बाद नए सिरे से प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी थी. इस बीच कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते तमाम संगठन चुनाव पर विराम लग गया था. ऐसे में भाजपा आलाकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे विष्णुदेव साय ने पद ग्रहण करने के साथ ही इस बात पर भी साथ इशारा किया कि गुटबाजी जैसी चीजें भाजपा में नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details