हैदराबाद: भारत (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार बैटिंग का परिचय दिया. पाकिस्तान के खिलाफ घमासान में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. भारत की पारी के हीरो विराट कोहली और रिषभ पंत रहे. विराट ने 49 गेंदों पर 57 रन बनाए. तो वहीं, रिषभ पंत ने 30 गेंदों पर 39 रन ठोके. दोनों के बीच 53 रन की साझेदारी बनी. उसके बाद किसी भी बल्लेबाजों के बीच कोई खास साझेदारी नहीं बन पाई
इससे पहले मैच के शुरुआत के बाद, पाकिस्तान खेमे से शाहीन अफ्रीदी ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला और तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को चित किया. रोहित बिना एक भी रन बनाए डक पर आउट हुए तो वहीं शाहीन ने अपने दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर राहुल (3) का शिकार किया. इसके बाद कप्तान कोहली ने एक योद्धा की तरह भारतीय पारी को संभाला और सूर्यकुमार यादव के साथ कुछ स्ट्रोक लगे. यादव पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे जिसमें उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाकर कुल 11 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव का पतन हसन अली के हाथों हुआ.