छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : प्रमोद दुबे को सीएम भूपेश का यह जवाब कहीं मेयर पद की उम्मीदों पर पानी न फेर दे! - cm bhupesh baghel and pramod dubey viral video

4 जनवरी को मेयर पद को लेकर चल रहे कयास पर जरूर पूर्ण विराम लग जाएगा, लेकिन इस बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

viral video of pramod dubey at raipur
प्रमोद दुबे को सीएम भूपेश का जवाब

By

Published : Jan 1, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 12:05 AM IST

रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव में मिली सफलता के बाद अब मेयर और अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कवायद जोरों पर है. निकाय चुनाव में मिली जीत की खुशी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फेंस रखी थी. इसका एक पुराना ऑडियो सामने आया है जिसमें कार्यवाहक मेयर प्रमोद दुबे के फिर से मेयर बनने पर संशय की स्थिति दिख रही है.

प्रमोद दुबे को सीएम भूपेश का जवाब

दरअसल, मतगणना के दूसरे दिन जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली थी. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रमोद दुबे और सीएम भूपेश बघेल के बीच हंसी ठिठोली में छत्तीसगढ़ी में बातचीत हुई, जिसमें प्रमोद दुबे ने सीएम भूपेश बघेल से उन्हें भी उनकी जीत की खुशी में मिठाई खिलाने का आग्रह किया.

इसके जवाब में सीएम ने कहा कि हमसे टिकट मांगने नहीं आए थे. अपना टिकट कहीं और से फाइनल कर आये, तो हम मिठाई क्यों खिलाएं . इस बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने एकदम अलग अंदाज में प्रमोद दुबे का मुंह मीठा भी करा दिया.

इस बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद राजनीति के जानकार इसके कई मायने निकाल रहे हैं. देखने वाली बात यह होगी कि राजनीतिक विश्लेषकों का कयास सटीक बैठता है या फिर सियासी ऊंट किसी और करवट लेता है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details