रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव में मिली सफलता के बाद अब मेयर और अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कवायद जोरों पर है. निकाय चुनाव में मिली जीत की खुशी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फेंस रखी थी. इसका एक पुराना ऑडियो सामने आया है जिसमें कार्यवाहक मेयर प्रमोद दुबे के फिर से मेयर बनने पर संशय की स्थिति दिख रही है.
दरअसल, मतगणना के दूसरे दिन जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली थी. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रमोद दुबे और सीएम भूपेश बघेल के बीच हंसी ठिठोली में छत्तीसगढ़ी में बातचीत हुई, जिसमें प्रमोद दुबे ने सीएम भूपेश बघेल से उन्हें भी उनकी जीत की खुशी में मिठाई खिलाने का आग्रह किया.