#airstrike: टमाटर, क्रिकेटर और एक ट्वीट, पाक के मजे ले रहा है सोशल मीडिया - social media trends
रायपुर: भारतीय सेना ने न सिर्फ पुलवामा हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लिया है बल्कि देशवासियों को पहली दिवाली मनाने का मौका भी दे दिया. जिस आतंकी संगठन ने 14 फरवरी को भारत माता की गोद के कई लाल छीन लिए थे, वहां इंडियन एयरफोर्स ने 12वें दिन होली खेल ली है.
कॉन्सेप्ट इमेज
जैसे ही ये खबर आई कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूत कर दिया है सोशल मीडिया एक्टिव हो गया. एक तरफ जहां लोग भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के एक-एक बयान पर लोग कमेंट कर रहे हैं और जोक बना रहे हैं. टमाटर पर भी सोशल मीडिया पाक के मजे ले रहा है.