छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: लोग नहीं कर रहे लॉकडाउन के नियमों का पालन, बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा - corona virus update

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. शासन और प्रशासन इसके रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहा है. लॉकडाउन 5.0 में शासन ने व्यवसाय के लिए छूट दी है, लेकिन कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं.

Social distance
लॉकडाउन में ताक पर नियम

By

Published : Jun 7, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 2:20 PM IST

रायपुर:देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके बावजूद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.

प्रदेश में कोरोना वायरस अब गंभीर बीमारियों से लड़ने वालों को भी अपने गिरफ्त में ले रहा है. शासन और प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना के संक्रमण को कम करने का विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.

व्यवसाय करने मिली छूट

अनलॉक 1.0 में शासन ने कुछ शर्तों के साथ व्यवसाय करने की छूट दी है. ताकि की आर्थिक गतिविधियां चलती रहें, लेकिन कुछ लोग शासन की ओर से दी गई छूट की शर्तों का पालन किए बिना ही अपना व्यवसाय कर रहे हैं.

छूट के शर्तों का उल्लंघन

दुकानदार न ही सोशल डिस्टेंडिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ रहा है.

कोरोना के आंकडे़ बढे़

बता दें कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 950 से अधिक हो गई है. प्रदेश में फिलहाल 712 एक्टिव केस हैं और 259 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. शनिवार देर रात प्रदेश में कोरोना के 52 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

Last Updated : Jun 7, 2020, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details