रायपुर:देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके बावजूद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.
प्रदेश में कोरोना वायरस अब गंभीर बीमारियों से लड़ने वालों को भी अपने गिरफ्त में ले रहा है. शासन और प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना के संक्रमण को कम करने का विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.
व्यवसाय करने मिली छूट
अनलॉक 1.0 में शासन ने कुछ शर्तों के साथ व्यवसाय करने की छूट दी है. ताकि की आर्थिक गतिविधियां चलती रहें, लेकिन कुछ लोग शासन की ओर से दी गई छूट की शर्तों का पालन किए बिना ही अपना व्यवसाय कर रहे हैं.