छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने खोला सरपंच के खिलाफ मोर्चा, शिकायत के बाद भी नहीं हुई जांच

अभनपुर जनपद पंचायत इलाके के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीण सरपंच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने खोला सरपंच के खिलाफ मोर्चा

By

Published : Sep 16, 2019, 7:58 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर जनपद पंचायत कार्यालय के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाया है कि पंचायत में जितने भी काम हुए हैं सब में भ्रष्टाचार हुआ है.

ग्रामीणों ने खोला सरपंच के खिलाफ मोर्चा

ग्रामीणों का आरोप लगाया है कि सुंदरकेरा गांव की सरपंच सुशीला बाई साहू द्वारा जितने भी काम कराए गए हैं, जिसमें शौचालय निर्माण, आवास निर्माण, स्कूल क्षेत्र में वृक्षारोपण, तालाब गहरीकरण और मुक्तिधाम निर्माण सब में भ्रष्टाचार हुआ है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की है, लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

जांच के लिए पहुंचेगा दल
ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच की राजनीतिक पहुंच होने के कारण कोई भी अधिकारी जांच करने के लिए नहीं आ रहा है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच और पंच मिलकर गांव के ही नाबालिग बच्चों के नाम पर फर्जी तरीके से हाजिरी लगा पैसे निकाल लिए थे. जिसपर अभनपुर एसडीएम ने सरपंच को बर्खास्त कर दिया था, लेकिन मामले की जांच के लिए आज तक कोई अधिकारी पंचायत नहीं पहुंचा है. हालांकि अब अभनपुर जनपद सीईओ शीतल बंसल ने कहा कि जांच दल के लिए तारीख तय कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details