छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

20 साल से रह रहे ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने नोटिस हुआ जारी - नहर उदवहन परियोजना विभाग

सालों से रह रहे दर्जनों ग्रामीणों को नहर उदवहन परियोजना विभाग की ओर से अतिक्रमण का नोटिस जारी किया गया है. इसको लेकर स्थानीय लोग परेशान हैं.

ग्रामीणों को दिया अतिक्रमण हटाने का नोटिस

By

Published : Oct 25, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 3:37 PM IST

रायपुर: अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिमोरा गांव के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण नहर उदवहन परियोजना विभाग के कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों को शिकायत है कि वे 20 साल से वहां घर बनाकर रह रहे हैं. विभाग ने अचानक अतिक्रमण का नोटिस भेज दिया. अचानक आई इस आफत से ग्रामीण परेशान हैं.

20 साल से रह रहे ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने नोटिस हुआ जारी

ग्रामीणों ने बताया कि विभाग ने अचानक हमारे मकान को अवैध बता दिया. विभाग ने उन्हें सात दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है. वहीं ग्रामीण अब कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. बरसो से रह रहे इन ग्रामीणों को ग्राम पंचायत ने आवास भी बनाकर दिया है. पंचायत की अनुमति से बिजली विभाग ने कनेक्शन भी दिया है. इसके बाद भी ऐसा नोटिस आने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.

अब देखना ये है कि विभाग आगे क्या कर्रवाई करता है और ग्रमीण इस समस्या से कैसे निपटते हैं.

Last Updated : Oct 25, 2019, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details