रायपुर : 3 मार्च को पेश होने वाले प्रदेश के बजट को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, 'आने वाले इस बजट में छत्तीसगढ़ की दृष्टि से कुछ भी नहीं होगा'.
घाटे में चल रही है सरकार, बजट में कुछ भी नहीं होगा खास : विक्रम उसेंडी - chhattisgarh budget
छत्तीसगढ़ के पेश होने वाले बजट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है.
विक्रम उसेंंडी
सरकार पर तंज कसते हुए उसेंडी ने कहा कि, 'सरकार को एक साल हो गए हैं, सरकार ने जो वादे किए थे, वो वादे पूरे होते नहीं दिख रहे हैं. ये सरकार लगातार घाटे में चल रही है. इन सबको देखकर ऐसा लगता है कि इस बजट में कुछ खास नहीं होगा'.
बता दें कि 3 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे. इस बजट को लेकर लगातार विपक्ष सरकार को घेर रही है.