रायपुर: रामनगर से कोटा और जगन्नाथ चौक से होते हुए कबीर नगर को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. सोमवार से सड़क के चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले झुग्गीवासियों के व्यवस्थापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नगर निगम की टीम के साथ रायपुर पश्चिम से विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी सर्वे करने रामनगर पहुंचे थे.
सड़क चौड़ीकरण से जहां लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी. यहां झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी एक अच्छा आवास मिल जाएगा. विधायक उपाध्याय ने बताया कि रामनगर से कोटा और जगन्नाथ नगर से कबीर नगर को जोड़ने वाली सड़क चौड़ीकरण से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल जाएगी.
चौड़ीकरण से झुग्गीवासियों को मिलेगा लाभ
उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, सिंगापुर सिटी, मारुती लाइट स्टाइल, ठाकुरपारा, सतनामीपारा, साहू मोहल्ला, कबीर नगर, डीएन प्लाजा के साथ ही आसपास के झुग्गीवासियों को लाभ मिलेगा.
पढ़ें: कई साल से हो रही थी सड़क चौड़ीकरण मांग, अब जाकर लगी मुहर