रायपुर :छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय की बुधवार को ताजपोशी है.इस दिन प्रदेश को दो डिप्टी सीएम भी मिल सकते हैं.जिसमें कवर्धा से पहली बार विधायक बनकर आए विजय शर्मा भी शामिल हैं.लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह से पहले विजय शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें वो किसानों को 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की बात कहते दिख रहे हैं.
वीडियो में क्या कहते दिख रहे हैं विजय शर्मा ? : इस वीडियो में विजय शर्मा में गरीब अमीर सभी किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने की बात कही है. इस वीडियो में विजय शर्मा कह रहे हैं कि बड़े किसानों के कर्ज 20 से 25 लाख होता हैं. उतना हम माफ नहीं कर सकते. लेकिन सभी किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे. इसमें लगभग 95 से 97% किसान शामिल होंगे.
कब माफ होगा किसानों का कर्ज :इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने अब सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर हमला बोला है. वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि विजय शर्मा बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक हैं, ऐसी भी संभावना बताई जा रही है कि सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कवर्धा की जनता से अनेक जगहों पर वादा किया है कि भाजपा की सरकार बनने पर सारे बड़े छोटे किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा.