छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी किसी भी संकट का सामना कर सकती हैः रमन सिंह

रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पीएम के नेतृत्व में पार्टी किसी भी संकट का सामना कर सकती है.

रमन सिंह

By

Published : Mar 2, 2019, 11:20 PM IST

रायपुरः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने देश के विभिन्न हिस्सों में विजय संकल्प बाइक रैली निकाली. इस मौके पर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पीएम के नेतृत्व में पार्टी किसी भी संकट का सामना कर सकती है.

वीडियो
रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर विपक्ष भ्रष्टाचार का एक भी आरोप लगा नहीं पाई है. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार नई ऊंचाई को प्राप्त कर रही है.मोदी की जमकर तारीफरमन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम ने इस देश का गौरव बढ़ाया है. ये रैली सेना के जवानों, किसानों, और मोदी के दृढ विश्वास को समर्पित है. बीजेपी मोदी के नेतृत्व में किसी भी संकट का सामना करने के लिए तैयार है. सेना ने जिस तरह आतंकी हमलों का बदला लिया वो पूरे देश ने देखा है.मोदी को पीएम बनाने के लिए संकल्पबाइक रैली जिले के चारों विधानसभा में निकाली गई. इस रैली में भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ शामिल हुए. इसे सफल बनाने के लिए जिला मंडलों से लेकर बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को जवाबदेही सौंपी गई. इस रैली में कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प लिया. इस रैली में सांसद रमेश बैस के साथ कई बड़े नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details