छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर रेल मंडल का सतर्कता जागरूकता सप्ताह, अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ

रायपुर रेल मंडल में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. सतर्कता सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करना है, ताकि जनहित में कार्यप्रणाली पारदर्शी बनी रहे.

satarkata jagrukta saptah in raipur by raipur railway division
रायपुर रेल मंडल का सतर्कता जागरूकता सप्ताह

By

Published : Oct 28, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 11:50 AM IST

रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. यात्रियों, उपभोक्ताओं और सभी आम लोगों से अपील की गई है कि 'सतर्क भारत, समृद्ध भारत' बनाने में सहयोग करें.

मंगलवार को रेल मंडल कार्यालय रायपुर मे मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने सतर्कता शपथ ली. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) डॉ. दर्शनीता बी. आहलूवालिया और अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) लोकेश विश्रोई ने भी शपथ ली. रायपुर रेल मंडल के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी ऑनलाइन जुड़कर शपथ ली.

सभी कर्मचारियों ने ली शपथ

इस कड़ी में मंगलवार को रायपुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, विभिन्न यूनिटों, वर्कशॉप डीजल लोको शेड-रायपुर, विद्युत लोको शेड-भिलाई, पी पी यार्ड भिलाई, कोचिंग डिपो दुर्ग में भी अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर दो गज की दूरी का पालन करते हुए सतर्कता शपथ ली.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अक्टूबर महीने में मृत्यु दर में बढ़ोतरी, औसतन 32.56 लोगों ने कोरोना से तोड़ा दम

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कोविंड-19 महामारी के बचाव से सुरक्षित रहने के लिए सेनिटाइजेशन भी किया जाएगा. वर्कशॉप, डिबेट क्विज, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता, उपभोक्ता कैंप ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 28, 2020, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details