रायपुर: हमारी सवेदनाएं कितनी मर चुकी है इसकी एक जीता-जागता उदाहरण सामने आया है. राजधानी रायपुर के अनुपम नगर में दो बाइक सवार को एक कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद गाड़ी रुकी नहीं बल्की बाइक सवार को अपने साथ खींचते हुए सड़क पर ले गई. ये सारी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में रिकॉड हो गई. आरोपी कार चालक का नाम पीयूष जैन बताया जा रहा है.
अमानवीय घटना: सड़क हादसे का दिल-दहला देने वाला VIDEO
रायपुर में बाइक सवार दो लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक बुरी तरह घायल है वहीं एक को मामूली चोटें आई है.
हादसे के वक्त बाईक पर दो लोग सवार थे. कार चालक ने जब देखा कि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है और दूसरा कार के नीचे फंसा है तो वह दूसरे युवक को घसीटते हुआ भागने की कोशिश करने लगा. मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक क गिरफ्तार कर लिया था, जिसे बीद में मुचलके पर छोड़ दिया था. घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाने की बात कर रही है.
एक की हालत गंभीर
घायल दोनों युवक खम्हारडीह के रहने वाले हैं और एक पार्षद प्रत्याशी का चुनाव पोस्टर बैनर लगाकर घर लौट रहे थे. कार में फंसे ललित देवांगन की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है वही दूसरा युवक जो स्कूटी से टकराया था उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.