रायपुर: लगातार बढ़ रही महंगाई से आमजन काफी परेशान हो रहे हैं. बढ़ती सब्जियों के दाम ने आमजनों की जेब को ढीला कर दिया है.
जेब पर भारी पड़ रही तरकारी, फीका हुआ स्वाद मंहगाई ने इस कदर बजट बिगाड़ रखा है कि लोग सब्जी की खरीदारी में कटौती कर रहे हैं. बढ़ी कीमतों से न केवल आमजन परेशान हैं बल्कि सब्जी के विक्रेता भी परेशान हैं.
सब्जी बाजार में दिख रही मंदी
एक विक्रेता ने बताया कि पहले जैसे ग्राहक थे अब वैसे ग्राहक नहीं है और न ही अब इतनी कमाई होती है. सब्जी महंगी होने के कारण बाजारों में लोग कम ही आते हैं. पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि दिवाली के बाद सब्जियों की कीमत कम हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं
लगातार सब्जियों के रेट बढ़ रहे हैं. रोज इस्तेमाल होनेवाली सब्जी जैसे कि टमाटर, प्याज, मिर्ची, धनिया इन सभी के रेट आसमान छू रहे हैं. पहले टमाटर 15 से 20 रुपए किलो बिकता था. वहीं अब इसकी कीमत 40 से 45 रुपए किलो हो गई है. प्याज भी दुकानों में अब 80 रुपए किलो तक बिक रही है. शास्त्री बाजार में सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं.