छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर अश्लील विडियो और फोटो अपलोड करने का आरोपी वासुदेव थौरानी गिरफ्तार - आरोपी वासुदेव थौरानी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड करने वाला आरोपी वासुदेव थौरानी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

accused
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2022, 10:25 PM IST

रायपुर:सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो फोटो अपलोड करने वाले आरोपी वासुदेव थौरानी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सोशल मीडिया में बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो फोटो अपलोड करता था. आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धारा 67(बी) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें:रायपुर नारकोटिक्स विंग को सफलता: ड्रग्स तस्कर तपस कुमार परिडा और समीर कुमार बरड़ से मिले अहम सुराग

एनसीआरबी की रिपोर्ट के आधार पर यह सूचना राज्य के पुलिस मुख्यालय को भेजी जाती है. जिसके बाद स्थानीय स्तर पर पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जाती है. इसके पहले भी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में इस तरह के कई मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एनसीआरबी नई दिल्ली के साइबर टीम से जांच रिपोर्ट मिली थी. जिसमें मोबाइल नंबर 98279-18283 के धारक द्वारा मोबाइल का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो और फोटो अपलोड करने की बात सामने आई थी. जिसके बाद यह सूचना रायपुर पुलिस को मिली. रायपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की

आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 67(बी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. राजधानी की सिविल लाइन पुलिस की टीम ने आरोपी वासुदेव थौरानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जब्त किया है. वासुदेव थौरानी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर का रहने वाला है. इसके पहले भी इस तरह की कई गिरफ्तारियां रायपुर से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details