छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

valentine day horoscope : इस वैलेंटाइन डे होगी इन राशियों पर प्यार की बरसात

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. 14 फरवरी का दिन प्रेम स्नेह आदर और सम्मान व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण दिन है. यह अपनों के प्रति सहानुभूति प्रेम के एहसास प्रेम की अनुभूति और प्रेम को व्यक्त करने का पर्व है. यह पर्व दिलों को जोड़ने वाला माना गया है. इसमें व्यक्ति एकाकीपन से दूर जीवन में अपने स्नेहिल साथी के साथ रम जाना चाहता है.valentine day 2023

valentine day 2023
इस वैलेंटाइन होगी इन राशियों पर प्यार की बरसात

By

Published : Feb 8, 2023, 5:22 PM IST

वैलेंटाइन डे का इश्क वाला राशिफल

रायपुर : स्नेह प्रेम और आकर्षण के मिले-जुले इस भाव से प्रेमी जोड़ा बंधे हुए और डूबा हुआ रहना चाहता है. यह पर्व वेस्टर्न परंपरा से आया हुआ है. भारतवर्ष में अनेक लोग वैलेंटाइन डे के इस पर्व को मनाते हैं. यह प्यार के इजहार और प्रेम को व्यक्त करने का महापर्व है. राशियों पर इसका कैसा रहेगा प्रभाव आइए जानते हैं. ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा से.

मेष राशि : इस राशि वाले जातकों के लिए वैलेंटाइन डे सकारात्मक रहेगा. जीवन साथी से प्रेम साहस बढ़ेगा. एक दूसरे का ध्यान रखने और प्रेम की भावना विकसित होगी. खासकर युवा वर्ग से आते हैं. उनकी कामनाएं पूर्ण होने के योग बनते हैं.


वृषभ राशि :इस राशि के स्वामी शुक्र महाराज हैं. शुक्र ग्रह प्रेम स्नेह आकर्षण और स्वीकृति प्रदाता ग्रह है. आपका समय अनुकूल रहेगा. मित्रों से लाभ मिलने के संयोग हैं.



मिथुन राशि :इस राशि वाले जातक के लिए वैलेंटाइन डे खास रहेगा. यात्रा के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी के प्रति सकारात्मक भाव विकसित होगी. पुरुषार्थ से लाभ मिलेगा. प्रेम सहयोग और सम्मान की भावना विकसित होगी.


कर्क राशि : इस राशि वाले जातक के लिए यह समय अनुकूल है. भाग्य साथ देगा. प्रेम प्रदर्शन का अवसर मिलेगा. जीवन साथी के साथ सकारात्मक रवैया बनाकर रखें.



सिंह राशि : इस राशि वाले जातकों को अपने क्रोध कम करना होगा. क्रोध नियंत्रण में रखें. अनुकूलता से चलें. सौम्यता और शालीनता से कार्य सिद्ध होंगे.


कन्या राशि:इस राशि वाले जातक के लिए यह समय एकदम अनुकूल है लव लाइफ सक्सेसफुल रहेगी. युवा वर्ग अपने प्रेम को पाकर संतुष्ट होंगे. जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी.



तुला राशि:इस राशि वाले जातकों के लिए यह समय कम अनुकूल रहेगा. वाद-विवाद से बचें. लापरवाही महंगी पड़ सकती हैं. बातचीत में सावधानी रखें.


वृश्चिक राशि: इस राशि वाले जातक को खर्च की अधिकता हो सकती है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. युवा वर्ग के कार्य सिद्ध होंगे. सकारात्मक रूप से कार्य सिद्ध होने से मन शांत रहेगा.



धनु राशि: इस राशि वाले जातकों के लिए यात्रा के योग बन रहे हैं. युवा वर्ग को सुख के प्रभाव के चलते कार्य में सफलता मिलेगी. माता पिता का आशीर्वाद बना रहेगा. लव लाइफ सफल रहेगी.


मकर राशि : इस राशि शुक्र और शनि प्रधान राशि है. आपको यह पर्व नवीन ऊर्जा और नई चेतना प्रदान करेगा. सुखद अहसास मिलेंगे. संबंधों का विकास होगा.


ये भी पढ़ें-जानिए क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे

कुंभ राशि:इस राशि वाले जातक को परिवार में सहमति मिलेगी. घर परिवार में वातावरण अनुकूल रहेगा. मित्रों का साथ मिलेगा. युवा वर्ग को भी लाभ मिलने के योग हैं. प्रेम प्रकरण में आप सफल रहेंगे.


मीन राशि : इस राशि वाले जातक के लिए यह समय अनुकूल है. शुक्र और गुरु आप के समर्थन में हैं. शुक्र की वजह से लव लाइफ सक्सेसफुल रहेगी. युवा वर्ग को स्वीकृति मिलेगी. संयम और धैर्य से काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details