छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर पहुंचे उत्तराखंड के CM, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल - raipur news

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रायपुर पहुंच चुके हैं.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

By

Published : Jan 27, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 8:24 PM IST

रायपुर :मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रायपुर पहुंच चुके हैं. ये बैठक मंगलवार को रखी गई है, जिसमें 4 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने इस बैठक को लेकर कहा कि, 'इस बैठक में सेंट्रल जोन के अलग-अलग एजेंडे शमिल हैं'.

सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि, 'उत्तराखंड में खाद्यान, अंतराष्ट्रीय सीमा से जुड़े हुए विषयों को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी. साथ ही राज्यों में भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं सहित कई नए विषयों पर चर्चा की जाएगी'.

पढ़ें : केंद्रीय गृहमंत्री लेंगे मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक, CM बघेल ने लिया तैयारियों का जायजा

मध्य क्षेत्रीय परिषद उपाध्यक्ष हैं सीएम बघेल
बता दें कि, मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन केन्द्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से इन राज्यों में संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ अन्तर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय सलाहकार मंच के रूप में किया गया है. साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष हैं, इसीलिए ये बैठक छत्तीसगढ़ में आयोजित की जा रही है. क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रोटेशन में परिषद का उपाध्यक्ष बनाया जाता है, जिनका कार्यकाल एक साल का होता है. इस बैठक में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

Last Updated : Jan 27, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details