देहरादून/रायपुर: उत्तराखंड राज्य सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को लगातार उनके राज्य भेजने का काम किया जा रहा है. आज देहरादून रेलवे स्टेशन से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ के लिए रवाना की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ के 932 श्रमिकों को उनके राज्य भेजा गया है. इन मजदूरों के टिकट का भुगतान छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है. वहीं उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने सभी श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण कर कोरोना सेफ्टी पैकेट दिए.
लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों के फंसे लोगों को उत्तराखंड सरकार ट्रेनों और बसों के माध्यम से उनके राज्य भेजने का काम कर रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को श्रमिक ट्रेन के माध्यम से छत्तीसगढ़ रवाना किया गया.
देहरादून से मजदूरों की वापसी पढ़ें-CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ सरकार ने जिलों को जोन में बांटा, देखें आपका जिला किस जोन में
मजदूरों मे दिखी घर जाने की खुशी
देहरादून में दूसरे राज्यों से आए लोग गुरुवार को ही वापस आ गए थे और इनकी देहरादून में रुकने की सरकार की ओर से व्यवस्था की गई थी. वहीं आज ट्रेन जाने से पहले स्टेशन को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया. सभी की थर्मल स्कैनिंग भी की गई. छत्तीसगढ़ वापस आने वाले मजदूर खुश नजर आए. छत्तीसगढ़ के श्रमिक महादेव ने कहा कि लॉकडाउन होने के कारण पिछले दो महीने से वे खाली बैठे हुए थे और उत्तराखंड में फंस गए थे, लेकिन अब घर जाने से खुशी महसूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:रायपुर: अंबेडकर अस्पताल में प्रवासी मजदूर की मौत, निमोनिया से था पीड़ित
देश के कई राज्यों में हजारों की तदाद में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. इनकी प्रदेश वापसी के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. मजदूरों को अलग-अलग राज्यों से बस या फिर ट्रेन से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है. जिसके बाद मजदूरों को उनके गांवों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रखा जा रहा है और उनका कोरोना टेस्ट करके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.