रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि महापौर का चुनाव पार्षदों से कराने में कोई बुराई नहीं है. सरकार चाहती है कि प्रदेश में महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हो. सरकार के इस फैसले के खिलाफ विपक्षी पार्टियां खड़ी हो गई हैं. पूर्व की रमन सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ नेता देवजी भाई पटेल ने कहा कांग्रेस हार के डर से ये फैसला ले रही है.
भड़की BJP, कहा- 'लोगों के गुस्से की वजह से पार्षदों से मेयर का चुनाव करा रही कांग्रेस' - chhattisgarh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि महापौर का चुनाव पार्षदों से कराने में कोई बुराई नहीं है.सरकार के इस फैसले के खिलाफ विपक्षी पार्टियां खड़ी हो गई हैं.
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार को जनादेश का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ता इसलिए मध्य प्रदेश के फैसले का हवाला दिया जा रहा है. देवजी भाई पटेल ने कहा कि, 'एमपी ने नगरीय निकायों के आरक्षण के पहले ही ये निर्णय लिया था. छत्तीसगढ़ में हालात दूसरे हैं, यहां तो नगरीय निकाय के लिए मेयर से लेकर पार्षद तक आरक्षण की प्रक्रिया हो चुकी है.
देवजी भाई पटेल ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री तो पहले खुद ही कहे थे मेयर को पब्लिक ही चुनेगी. हम लोकतंत्र का सम्मान करते हैं और अब अपने ही बयान से पलट रहे हैं. '