रायपुरः केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Minister of State Faggan Singh Kulaste) बुधवार से दो दिवसीय दौरे (Two day Visit) पर रायपुर (Raipur) पहुंचे हैं. वे यहां अहिवारा (Ahiwara) में वरघोड़ा और अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे. साथ ही नंदनी माइंस का विजिट (Nandani Mines Visit) भी करेंगे. केंद्रीय मंत्री पहुना विश्रामगृह में बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा तो यह गांव ही है, इसलिए अक्सर मैं यहां आता रहता हूं. आज कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने आया हूं.
आपसी कलह कांग्रेस की पुरानी परंपरा
कवर्धा दंगों (Kawardha Riots) को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जहां भी दंगे होते हैं, वहां कांग्रेस (Congress) का हाथ रहता है. कहीं दंगे हों, वहां कांग्रेस का किसी न किसी प्रकार से इंवॉल्वमेन्ट रहता ही है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी बदलाव को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि आपसी विवाद और प्रतिस्पर्धा में हम लोग बहुत समय से देखते हैं कि कांग्रेस का यह कल्चर रहा है.
कुल मिलाकर इसमें जनता का नुकसान हो रहा है, यह ठीक नहीं है. कोयले की चिंता सरकार और कोयला मंत्रालय (Ministry Of Coal) कर रहा है. आपने देखा ही होगा कि कोई इस प्रकार की स्थिति नहीं है. सीएम भूपेश बघेल के द्वारा संप्रदायिकता और धर्मांतरण (Sectarianism And Conversions) को बीजेपी, आरएसएस (BJP, RSS) के लिए एजेंडा बताने पर कुलस्ते ने कहा कि कन्वर्जन (Conversion) एक मुद्दा अलग है. मुझे नहीं लगता है कि कन्वर्जन के विषय को लेकर जो भी वहां पर घटनाक्रम हुआ है, मेरी जानकारी में ज्यादा है. परंतु जब यह विषय चला तो यह ध्यान में आया कि अब बड़ी संख्या में धार्मिक आस्था (Religious Faith) रखने वाले लोग रहते हैं.
कांग्रेस करा रही छ्त्तीसगढ़ में बर्बरता
स्वभाविक तौर पर लोग बड़े धूमधाम से उस कार्यक्रम को मनाते हैं और उसमें से इस प्रकार का कोई व्यवधान पैदा करे, तो स्वाभाविक है, लोगों के मन में एक प्रकार का आक्रोश देखा जाएगा. इसके कारण आपस में जो तनाव हो गया, उसका क्या? लोगों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट किया गया, लाठीचार्ज किया गया, यह स्थिति ठीक नहीं है. शांति के साथ ऐसे मामलों को निपटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से चाहती रही है किसी जाति, समुदाय विशेष को लेकर चर्चा करना, प्रोत्साहित करना और समाज के अंदर इस प्रकार की स्थिति का निर्माण करना. अगर आप कांग्रेस (Congress) का पुराने इतिहास देखें तो अनेक घटनाएं आपको मिलेंगे और इसके कारण जिस प्रकार का तनाव का वातावरण बनता है, आज यूपी का उदाहरण आप देख सकते हैं.