रायपुर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजधानी रायपुर पहुंचे. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करने के लिए शनिवार को यहां आए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अतिथि गृह पहुना में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सामान्य लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने अनेक योजनाएं लागू हुई है.
पीएम मोदी का उद्देश्य है कि हर घर तक शौचालय, हर गांव तक पानी पहुंचे. हम कुछ चुनिंदा लोगों तक ही नहीं बल्कि शत प्रतिशत लोगों तक लाभ देने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं. वहीं नए गवर्नमेंस मॉडल के साथ जिस तरह से काम किया जा रहा है. उसका परिणाम केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने देखा है. मंत्री शेखावत ने छत्तीसगढ़ के परफॉर्मेंस पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पहले 23 वें पायदान पर हुआ करता था, लेकिन अब 30 वें पायदान पर पहुंच गया है.
पीएल पुनिया की दो टूक, बोले-एसपी,कलेक्टर से योजनाओं के प्रचार की न रखें उम्मीद
जनसंख्या बढ़ने से पानी की चुनैतियां बढ़ी
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार से पहले 2014 तक देश की 32 प्रतिशत महिलाओं के पास शौचालय की व्यवस्था थी. किसी ने भी कल्पना नहीं की थी स्वच्छता जैसे विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे. आज भारत की छवि विश्व भर में पहुंची है. उन्होंने जल को लेकर कहा कि जल की उपलब्धता लगातार घटती जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है कि पानी घट रहा है. देश में जनसंख्या 3 गुना बढ़ गई है. जनसंख्या बढ़ने से चुनौती लगातार बढ़ी है. इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन से चुनौती थोड़ी और बढ़ती जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार इन चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.