छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृहमंत्री लेंगे मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक, CM बघेल ने लिया तैयारियों का जायजा

रायपुर में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक होगी, जिसमें 4 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

Union Home Minister will hold Central Regional Council meeting in chhattisgarh
सीएम बघेल ने लिया तैयारियों का जायजा

By

Published : Jan 27, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 7:48 PM IST

रायपुर :केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक 28 जनवरी को रायपुर में आयोजित की जा रही है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों के मुख्यमंत्री समेत मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे. इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोपहर को नवा रायपुर अटल नगर स्थित होटल पहुंचकर बैठक की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही बैठक की तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

CM बघेल ने लिया तैयारियों का जायजा

इस मध्य क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक में छत्तीसगढ़ सहित उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. साथ ही इन सभी राज्यों के दो-दो मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी शामिल होंगे. बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी, जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से CAA और NRC जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

मध्य क्षेत्रीय परिषद उपाध्यक्ष हैं सीएम बघेल

बता दें कि, मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन केन्द्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से इन राज्यों में संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ अन्तर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय सलाहकार मंच के रूप में किया गया है. साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष हैं, इसीलिए ये बैठक छत्तीसगढ़ में आयोजित की जा रही है. क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रोटेशन में परिषद का उपाध्यक्ष बनाया जाता है, जिनका कार्यकाल एक साल का होता है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details