बीजापुर: तर्रेम में शनिवार को STF, DRG, CRPF और कोबरा के जवान नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे, इस दौरान नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. 31 जवान घायल हैं. घटना स्थल पर कई जवान लापता हैं. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन अब भी जारी है. देश भर में नक्सल मुठभेड़ को लेकर गुस्सा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. शाह ने कहा कि 'सर्च ऑपरेशन जारी है. दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है. सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
LIVE UPDATE: बीजापुर मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, 31 घायल
जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि ''दोनों ओर का नुकसान हुआ है. हमारे जवान शहीद हुए हैं. सभी जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. शहीदों के परिजनों और देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जवानों ने देश के लिए अपना खून बहाया है, वो व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारी लड़ाई और मजबूती, तीवृता के साथ नक्सलियों के खिलाफ चालू रहेगी. हम इसको परिणाम तक ले जाएंगे.''
बीजापुर नक्सली हमला: 22 जवान शहीद, 31 घायल
जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी-सीएम
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि वे शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. सीएम बघेल के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी फोन पर बातचीत हुई है. सीआरपीएफ के डीजी को भी भेजा जा रहा है. ये संयुक्त अभियान है. सर्चिंग के दौरान ये घटना हुई है. वे शाम तक छत्तीसगढ़ पहुंचेगे.
यहां हुई मुठभेड़
बीजापुर जिले के जोनागुड़ा में शनिवार (3 अप्रैल) को पुलिस-नक्सली के बीज मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ करीब 4 घंटे तक चली. शनिवार को पुलिस को पीएलजीए (People's Liberation Guerrilla Army) के प्लाटून नंबर-1 के नक्सलियों की इलाके में होने की खबर मिली थी. नक्सली कमांडर हिड़मा के भी शामिल होने की खबर थी. सूचना के बाद पुलिस ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया. बीजापुर के 5 कैंप तर्रेम से 760, उसूर से 200, पामेड़ से 195, सुकमा के मिनपा से 483, नरसापुरम से 420 जवानों की टीम रवाना हुई थी. इस मुठभेड़ में 22 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. घटना स्थल से एक महिला नक्सली का शव भी मिला है.