रायपुर:केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के छत्तीसगढ़ आगमन पर शुक्रवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बैठक बिलासपुर की जगह रायपुर में आयोजित की गई. जहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने कोयला मंत्री की उपस्थिति में बैठक शुरू की. बैठक में कोयला लदान के बुनियादी स्तर को बढ़ाने और रेलवे साइडिंग, लोडिंग किये जाने, उद्योगों को कोयला आपूर्ति के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और साउथ इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के बीच पारंपरिक समन्वय स्थपित करने पर जोर दिया गया.
महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने रेलवे की ओर से माल परिवहन से संबंधित आंकड़ों और रेलवे इन्फ्राट्रक्चर, रेलवे लोडिंग पॉइंट और रेलवे लदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और भारतीय रेलवे में लदान एक विशेष स्थान रखता है. बैठक में स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोयला मंत्री को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में केंद्रीय कोयला खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी, कोयला सचिव अनिल कुमार जैन, कोयला मंत्रालय चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, कोल इंडिया लिमिटेड और रेल मंडल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सहित रायपुर रेल मंडल के परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में स्लाइड प्रेजेंटेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सचिव हिमांशु जैन द्वारा किया गया.
पढ़ें:सीएम ने कोल खदानों के लिए दूसरी जगह चिन्हित करने की रखी मांग, केंंद्रीय मंत्री ने दी सहमति
शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय कोयला एवं खनिज मंत्री प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन, कोल ब्लॉक से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन और खानन के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.