रायपुर:छत्तीसगढ़ में बढ़ती बेरोजगारी के मद्देनजर अब युवाओं का सब्र टूटने लगा है. अब बेरोजगारों ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. युवाओं ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार को आइना दिखाने के लिए अनोखे तरीके से विरोध शुरू कर दिया है. युवाओं ने सरकार की 'गोधन न्याय योजना' के तहत गोबर बेचकर बेरोजगारी दूर करना दिखा रहे हैं.
बेरोजगारी पर सरकार को आइना दिखा रहे युवा दरअसल, छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती परीक्षा और SI की परीक्षा रुकी हुई है. परीक्षा प्रक्रिया को लेकर युवा सोशल मीडिया पर लगातार विरोध करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में युवा गोबर इकट्ठा करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें गोबर बेचकर बेरोजगारी दूर करने की बात कह रहे हैं. साथ ही विरोध में युवा रुकी हुई भर्ती परीक्षा को 'गोधन न्याय योजना' से जोड़कर दिखा रहे हैं.
बृजमोहन के ढाई-ढाई साल वाले बयान पर बघेल का पलटवार- 'इन लोगों के पास काम नहीं है इसलिए ऐसी बातें कर रहे'
सिंहदेव ने बेरोजगारी को लेकर किया था ट्वीट
बीते दिनों 'भूपेश कैबिनेट के मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'सभी बेरोजगार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूं. जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपसे किया था, मैं उस पर अटल हूं. यही विश्वास दिला रहा हूं कि सरकार प्रयास कर रही है. हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे'.
मनरेगा के तहत काम देने में फिर अव्वल छत्तीसगढ़, लघु वनोपजों के संग्रहण में देश में टॉप पर
आखिर कब तक सरकार युवाओं के सब्र का लेगी इम्तेहान ?
बीजेपी के मीडिया पैनलिस्ट अमित चिमनानी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में बेहद हताशा और निराशा है. ये लोग रोज सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि इनकी आर्थिक हालात बेहद खराब है. ये बेहद परेशान हैं, इनका परिवार संकट में है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी सीएम भूपेश बघेल को चिठ्टी लिखी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. आखिर कब तक सरकार इन युवाओं के सब्र का इम्तेहान लेगी, आखिर कब तक सरकार इन युवाओं को जलने देगी, ये सरकार को स्पष्ट करना होगा.
SPECIAL: कोरोना काल में बढ़े साइकिल प्रेमी, फिटनेस फ्रिक हुए राजधानी रायपुर के लोग
योजना का मजाक उड़ाना गलत है: सुशीला आनंद शुक्ला
कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता सुशीला आनंद शुक्ला ने कहा कि पशु पालकों से गोबर खरीदने की जो योजना है, वह बहुत महत्वपूर्ण योजना है. लोग न समझी में इसका मजाक उड़ा रहे हैं. सरकार को सभी पक्षों का ख्याल है. मुझे लगता है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर इस योजना का मजाक उड़ाया जा रहा है. लोगों को पहले इस योजना के बारे में समझने की जरूरत है.
एसआई परीक्षा भर्ती नहीं होने से अभ्यर्थी नाराज
बता दें कि, प्रदेश में लंबे समय से एसआई परीक्षा भर्ती रुकी हुई है. लंबे समय से अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि भर्ती जल्दी की जाए. बावजूद इसके अब तक भर्ती नहीं हो पाई है. उसके बाद सरकार ने गोबर खरीदने की योजना शुरू की है. उस को आड़े हाथों लेते हुए अभ्यार्थियों ने सरकार को गोबर बेचकर परिवार का पालन पोषण करना दिखा रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं, जब गोबर ही उठाना था, तो पढ़ाई किस लिए किए हैं. सरकार रोजगार तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है.