रायपुर: छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. वहीं त्योहारी सीजन भी शुरू हो चुका है. जिसको देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) की ओर से ट्रेनों में विस्तार किया जा रहा है. वहीं कुछ यात्री ट्रेनों में स्पेशल कोच की सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही है. रायपुर रेलवे स्टेशन को देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन (clean railway station) बनाने में रेलवे जुड़ा हुआ है. इसी कड़ी में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) की तरफ स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया. इस आयोजन में यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही रेलवे परिसर के ऑटो चालक टैक्सी चालक से भी रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) में स्वच्छता के नियम का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.
रायपुर रेलवे स्टेशन में जल्द खुलेगा 'बोगी रेस्टोरेंट', कुली और TT का ड्रेस पहनकर वेटर और मैनेजर करेंगे स्वागत
स्वच्छता पखवाड़ा और साफ-सफाई पर फोकस
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान रायपुर रेल मंडल (Raipur Railway Division) में प्रत्येक दिन अलग-अलग थीम के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया. जिसमें स्वच्छ जागरूकता, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ रेलवे स्टेशन, स्वच्छ आवास एवं कार्य परिसर, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं स्वच्छता पखवाड़े के दौरान रेलवे की ओर से सभी अधिकारियों को रेल परिसर को स्वच्छ रखने की शपत भी दिलाई गई.
रायपुर रेलवे स्टेशन देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन बनने की ओर अग्रसर
रेलवे डीसीएम किशोर निखारे ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगातार यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है. रेलवे परिसर और ट्रेनों में स्वच्छता को लेकर रेल कर्मचारियों और यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन (Swachhta Pakhwada organized) किया जा रहा है.
इस दौरान रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई से लेकर रेलवे स्टेशन में मुहैया कराई जाने वाली पानी की जांच की गई. वहीं यात्रियों को भी कचरा डस्टबिन में फेंकने और रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई रखने की सलाह दी गई. इस तरह का आयोजन हम हर साल करते हैं ताकि रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ यात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए और देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन बनाने की कोशिश की जाए.