छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Una Unloading Marble Accident: बलौदाबाजार के दो मजदूरों ने गंवाई जान

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय भवन में बड़ा हादसा (una unloading marble accident) हो गया. हादसे में बलौदाबाजार के रहने वाले दो मजदूर की दर्दनाक मौत (two labourers killed in una) हो गई. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका उपचार चल रहा है. यह हादसा ट्रक से मार्बल उतारते समय ( labourers buried under marble in una) हुआ है.

accident in Una
ऊना में दर्दनाक हादसा

By

Published : Jan 1, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 5:58 PM IST

बलौदाबाजार/हिमाचल प्रदेश: नए साल के पहले दिन हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें बलौदाबाजार जिले के दो मजदूरों की मौत हो गई. तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. जिला मुख्यालय के निर्माणाधीन मिनी सचिवालय साइट पर ट्रक से मार्बल उतारते समय हादसा हुआ. मृतकों की पहचान कसडोल तहसील के छबड़ी गांव निवासी शिवा और शंकर के रूप में की गई है.

मार्बल के बीच में दब गए मजदूर

मिनी सचिवालय निर्माणाधीन साइट के लिए एक ट्रक में मार्बल लाया गया था. जिसे अनलोड करते वक्त ट्रक में मौजूद 5 मजदूर ट्रक के एक साइड का पहिया बैठने के चलते मार्बल के बीच में दब (una unloading marble accident) गए. मौके पर मौजूद अन्य मजदूर उनकी चीख पुकार सुनकर घटनास्थल की ओर भागे. कड़ी मशक्कत के बाद लोहे के पाइप डालकर मार्बल को हटाने का काम किया. इसी दौरान पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसमें दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें:Sant Kalicharan in judicial custody: महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी मामला: 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में कालीचरण

2 मजदूर की मौत, तीन घायल

घायल पांच मजदूरों में से तीन को बेहोशी की हालत में ऊना जिला अस्पताल लाया गया. जहां 2 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक मजदूर को नाजुक हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. दो मजदूरों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में घायल हुए 3 मजदूरों में से दो छबड़ी गांव के ही निवासी हैं, जिनकी पहचान 32 वर्षीय तुला राम, 35 वर्षीय केदारनाथ और बिहार के समस्तीपुर जिला के निवासी 32 साल के शंकर पासवान के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें:कांकेर में शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब जब्त

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद शहर भर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. ऊना जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मौके पर 25-25 हजार और घायलों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत दी है.

Last Updated : Jan 1, 2022, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details