छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur road accident: रायपुर में दो सड़क हादसों में एक की मौत, एक घायल - माना थाना प्रभारी भावेश गौतम

रायपुर में सोमवार को सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं एक शख्स घायल हो गया. घायल को मेकाहारा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

road accident in raipur
रायपुर में सड़क हादसा

By

Published : Apr 24, 2023, 1:20 PM IST

सड़क हादसा

रायपुर: रायपुर में सोमवार की सुबह दो सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शख्स को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पहली घटना टिकरापारा थाना अंतर्गत भाटागांव बस स्टैंड की है, जहां पर एक कार चालक ने राहगीर को कार से कुचल डाला. दूसरी घटना माना थाना क्षेत्र के नया रायपुर की है, जहां कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल शख्स को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक शख्स की मौके पर मौत:मामले को लेकर टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "भाटागांव बस स्टैंड के फिल्टर प्लांट के गेट नंबर 3 के पास सुबह 5 से 6 के बीच कार चालक नशे की हालत में कार चला रहा था. कार चालक ने एक राहगीर को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से कार का ड्राइवर फरार है. पुलिस कार के मालिक की जांच में जुटी हुई है. घटना में जिस शख्स की मौत हुई, उसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."

यह भी पढ़ें:chhattisgarh corona update: कोरोना केसों में दर्ज हुई गिरावट, पॉजिटिविटी रेट अब भी 10 फीसदी से ऊपर

घायल शख्स अस्पताल में भर्ती: माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि "नया रायपुर में सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे एक कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है. माना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बोलेरो सेरीखेड़ी से एयरपोर्ट की ओर जा रहा था. कार सवार नया रायपुर से रेलवे स्टेशन जा रहा था. बाइक सवार व्यक्ति एयरपोर्ट से नया रायपुर की ओर जा रहे थे. तभी यह घटना हुई है."

रोड एक्सिडेंट की दोनों ही घटनाओं की पुलिस जांच कर रहा है. राजधानी में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने यातायात पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी है. लोग लापरवाही से गाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details