छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला, दुर्ग के नए आईजी होंगे ओपी पाल - Two IPS officers transferred in Chhattisgarh

आईजी दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा को एडीजी नक्सल ऑपरेशन (Vivekananda Sinha as ADG Naxal Operation) बनाया गया है. आईजी ओपी पाल को दुर्ग रेंज के नए आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

IG Durg Range Vivekananda Sinha
आईजी दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा

By

Published : Oct 30, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 11:14 PM IST

रायपुर: दो आईपीएस अधिकारियों (IPS officers) के तबादले हुए हैं. आईजी दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा को एडीजी नक्सल ऑपरेशन (Vivekananda Sinha as ADG Naxal Operation) बनाया गया है. आईजी ओपी पाल को दुर्ग रेंज के नए आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन दोनों तबादले को गृह विभाग ने जारी किया है.

गौरतलब है कि दुर्ग संभाग काफी हाईप्रोफाइल संभाग माना जाता है. दुर्ग रेंज के तहत ही राजनांदगांव जिला भी आता है. जिसके कुछ क्षेत्र में नक्सलियों की पैठ है. साथ ही राजनीतिक दृष्टिकोण से भी दुर्ग संभाग काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. चूंकि आईजी विवेकानंद सिन्हा पहले भी बस्तर में अपनी सेवा दे चुके हैं. ऐसे में नक्सल आपरेशन की नई जिम्मेदारी से निश्चित ही सफलता मिलने की संभावना है

राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का हुआ तबादला, 8 अधिकारी हुए इधर से उधर

रायपुर में 180 आरक्षक प्रमोट होकर प्रधान आरक्षक बन गए

2005 बैंच के सिपाही हवलदार बनाया गया. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सूची जारी की है. लंबे समय से प्रमोशन की आस लगाए बैठे पुलिस जवानों के लिए अच्छी खबर है. दीपावली से पहले आरक्षकों को प्रमोशन के रूप में बोनस मिलने जा रहा है. रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने 180 सिपाहियों को आरक्षक से हवलदार के रूप में प्रमोट किया है. इसकी सूची भी जारी कर दी गई है. वहीं दीवाली से पहले प्रमोशन मिलने से इन सिपाहियों की खुशी दुगनी हो गई है।

Last Updated : Oct 30, 2021, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details