छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में दो दिन का कर्फ्यू खत्म, दुकानों में नजर आई भारी भीड़ - रायपुर

रायपुर में प्रशासन ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए 48 घंटे के लिए कर्फ्यू लगा दिया था. कर्फ्यू खत्म होने के बाद लोगों की काफी भीड़ दुकानों में नजर आई.

PEOPLE GATHERING AFTER CURFEW
लोगों की काफी भीड़ आई नजर

By

Published : Apr 7, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 7:40 PM IST

रायपुर: कोरोना से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. रायपुर प्रशासन ने शनिवार से लेकर सोमवार तक शहर में कर्फ्यू लगा दिया था. कर्फ्यू खत्म होने के बाद शहर में लोगों की काफी भीड़ नजर आई.

रायपुर में खत्म हुआ दो दिन का कर्फ्यू

लॉकडाउन के बावजूद कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं जिसके चलते प्रशासन ने रायपुर में 48 घंटे कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था. दो दिनों तक लोगों ने कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन किया. लेकिन जैसे ही मंगलवार को कर्फ्यू खत्म होते ही लोगों की भारी भीड़ दुकानों में नजर आने लगी. कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भी नजर आए.

पुलिस कर रही कार्रवाई

पुलिस प्रशासन लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही कानून का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काट रही है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details