छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव: रायपुर में रिटर्निंग और सहायक अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

मरवाही उपचुनाव के लिए रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग और अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ट्रेंनिग का कार्यक्रम 20 से 21 सितंबर तक रायपुर में चलेगा.

Training of Returning and Assistant Officers Started
मरवाही उपचुनाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Sep 20, 2020, 9:40 PM IST

रायपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (छत्तीसगढ़) ने निर्वाचन कार्य के लिए रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग और अन्य अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. रायपुर के लभांडी स्थित एक निजी होटल में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार सुबह 11 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने शुभारंभ किया.

प्रशिक्षण में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के उपायों के संबंध में बताया गया. इसके अलावा निर्वाचन से संबंधित प्रक्रिया और कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. 20 सितंबर को संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर यू एस अग्रवाल, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर पुलक भट्टाचार्य, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिपिन मांझी और के आर आर सिंह ने निर्वाचन प्रक्रियाओं के बारे में रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षित किया.

कई विषयों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण

इस प्रक्षिक्षण के दूसरे दिन 21 सितंबर को रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को पोस्टल बैलेट सहित मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, पेड न्यूज, फेक न्यूज, एमसीएमसी आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को सुबह 10.30 बजे अनिर्वाय रूप से उपस्थित होने को कहा है.

अजीत जोगी के निधन के बाद से सीट खाली

बता दें, मरवाही विधायक और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से यह सीट खाली है. इसकी वजह से मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा. इसके लिए रिटर्निंग एवं सहायक अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details