रायपुर: राजधानी रायपुर में तेंदुआ के 2 शावकों की तस्करी करने का मामला सामने आया है. तेंदुए के तस्करों ने 2 जिंदा शावकों को स्कूटर पर लेकर अभनपुर आ रहे थे, जिनको रायपुर पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा. वहीं तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.
तेंदुए के 2 शावक की कर रहे थे तस्करी, रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर
तेंदुए के दो जिंदा शावकों को तस्कर मैनपुर से बेचने के लिए रायपुर ला रहे थे, जिनको पुलिस ने अभनपुर में घेराबंदी कर धर दबोचा.
दरअसल, दो तस्कर गरियाबंद जिले के मैनपुर से करीब 1 माह के दो शावकों को लकड़ी के डिब्बे में रखकर स्कूटर से रायपुर ला रहे थे तभी इसकी भनक रायपुर पुलिस को लग गई. पुलिस ने आला अधिकारियों के साथ अभनपुर और मानिकचौरी के पास घेराबंदी कर दो तस्करों को धर दबोचा.
हवालात में जल्द होगा तीसरा आरोपी
एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि दोनों तस्कर रायपुर में शावकों को बेचने की फिराक में थे, जिनका सौदा भी तय हो गया था, लेकिन इसकी खबर लगते ही पुलिस ने तस्करों को धर दबोचा. वहीं तीसरे की तलाश जारी है, जल्द उसको भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.