रायपुर: अभनपुर थाना क्षेत्र में सीमेंट चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. माना बस्ती निवासी प्रार्थी हेमन्त ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले पर जांच शुरु की.
अभनपुर: सीमेंट चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार - अभनपुर पुलिस
अभनपुर पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसका बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
बता दें की हेमंत पटेल विल्डिंग की ठेकादारी का काम करता है, आयुष्मान भारत योजना के तहत हेंमंत ने परसुलीडीह में एक कमरा अटैच लेट बाथ बनाने का ठेका लिया था जिसके लिए उसने 08 बोरी सीमेंट रखा था, जिसे बाद आंधी रात को दो अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया.
मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है,पूछताछ में पता चला की बजरंग चौक निवासी कमलेश कुमार और रवि कुमार निषाद ने सीमेंट की चोरी की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2000 रुपये के सीमेंट की बोरियों को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.