रायपुर: बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत के रायपुर स्थित बंगले में चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. रायपुर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार 2 आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. रायपुर SSP आरिफ शेख ने दो आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
दरअसल, 27 अक्टूबर की रात बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी रायपुर स्थित आवास में नहीं थी, घर पर ताला लगा हुआ था. तभी अज्ञात चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाते हुए गोवर्धन पूजा की रात ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.