रायपुर: सोमवार को जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने हजार करोड़ रुपये का ITC घोटाला करने वाले दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम परितोष कुमार सिंह और रवि तिवारी है. दोनों आरोपी झारखंड के रहने वाले है. दोनों रायपुर के भाठा गांव स्थित रावतपुरा कॉलोनी में किराए के मकान में फर्जी बिल बनाने का काम करते थे. इसके लिए उन्होंने 30 कंपनियों का गठन किया था.
14 दिन के लिए जेल गए आरोपी
इंटेलिजेंस की टीम ने भाटा गांव में स्थित मकान में तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में फर्जी आईडी , पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, लैपटॉप, आधार कार्ड सहित करोड़ों रुपये के लेनदेन करने के दस्तावेज मिले हैं. सभी दस्तावेजों को जब्त करने के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है.