छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : बीजेपी ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना, कांग्रेस ने दिया करारा जवाब

बीजेपी ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी

By

Published : Apr 3, 2019, 9:34 PM IST

बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
रायपुर : प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक कांग्रेस सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. अब बीजेपी ने ट्विटर के जरिए कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है. वहीं कांग्रेस भी बीजेपी के जुबानी हमलों का जवाब देने से नहीं चूक रही है.

सीएम भूपेश बघेल पर टारगेट करते हुए बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा है कि रिलेक्स रहना है तो भूपेश टैक्स देना होगा, गली-गली में घूम रहे भूपेश के बंदे व्यपारियों से रोज बटोर रहे चंदे'. इस तरह से शराब बंदी का वादा करने वाली भूपेश सरकार पर शराब के दाम बढ़ा रही है'. रेत खदानों से लेकर माइनिंग के कामों में भूपेश सरकार पर टैक्स वसूलने का आरोप लगाया है.

भाजपा ने कांग्रेस को टारगेट करते हुए कहा है कि, 'शराब बंदी का ढोल पीटने वाली पार्टी सरकार में आने के बाद मनमाने तरीके से शराब के दाम बढ़ा रही है और प्लास्टिक की बोतल में शराब परोसने जा रही है'. भाजपा पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि, 'शराबबंदी के अलावा सरकार पूरी तरह से अपराध रोकने में भी नाकाम नजर आ रही है और रेत और माइनिंग ठेकेदारों की गुंडागर्दी चरम पर है'.

वही कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि, 'इसके पहले जब मनमाने तरीके से टैक्स वसूली जाती थी वो रमन टैक्स और मोदी टैक्स था'.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भाजपा के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि, '15 सालों से सरकार में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी अब तक अपनी हार को पचा नहीं पाए हैं और शराबबंदी पर आरोप लगाने वाले पहले देख लें कि हमने 50 दुकानों को बन्द करने का निर्णय लिया है. साथ ही शराब के दाम बढ़ा कर धीरे-धीरे इस बुराई को खत्म करने जा रहे हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details